भूमति में जनमंच की तैयारियां पूरी

By: Jan 4th, 2020 12:20 am

कुनिहार –सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति में पांच जनवरी को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच सुबह 10 बजे आरंभ होगा। केसी चमन ने कहा कि इस जनमंच में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत भूमति, सरली, शहरोल, बसंतपुर, बड़ोग, बखालग, सूरजपुर, सरयांज तथा बातल की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण आदि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशुपालन विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जनमंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागजी कार्रवाई भी पूरी की जाएगी। केसी चमन ने इन ग्राम पंचायतों के सभी निवासियों से आग्रह किया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App