मकलोडगंज में फूंकी स्कूटी और बाइकें

धर्मकोट रोड पर शरारती तत्त्वों ने किए आग के हवाले, दमकल विभाग ने बुझाई लपटें

मकलोडगंज –पर्यटन नगरी मकलोडगंज के साथ लगते धर्मकोट रोड पर रविवार रात शरारती तत्त्वों ने दो स्कूटी व दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। जब इस बात का पता स्थानीय लोगों को चला तो उन्होंने बाइकों व स्कूटी में भड़की आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों गाडि़यां भयंकर आग की चपेट में आ चुकी थी, जिस कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं कर सके। लोगों का कहना है कि रात काफी होने के कारण जब जोर से धमाका हुआ तो वह अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो कुछ दूरी पर स्कूटी व बाइकें भंयकर आग की चपेट में थी। लोगों ने बताया कि उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को  फोन करके इसकी सूचना दी, लेकिन धर्मशाला से मकलोडगंज पहंुचने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को थोड़ा समय लग गया जिस कारण लगी आग पर तो कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। बताते चलें कि यह दो स्कूटी व दो बाइकें  थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खड़ी हुई थी, जिनको शरारती  तत्त्वों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं, सोमवार को मौके पर पहंुची पुलिस ने घटनास्थल का दौरान कर सबूत जुटाए ।  मकलोडगंज के एसएचओ नीरज राणा ने बताया कि कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा रविवार रात दो स्कूटी व दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें तेंनजिंग छोपपेल की बाइक व स्कूटी, सामतेन की स्कूटी व सेरिंग थिले की बाइक को शरारती तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फायर आफिसर स्वरूप कुमार ने बताया कि रविवार रात फायर ब्रिगेड कार्यालय धर्मशाला में फोन आया कि मकलोडगंज के धर्मकोट रोड पर स्कूटी व बाइकों में भयंकर आग लगी हुई है, जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मकलोडगंज की ओर रुख किया।