मकानों के आगे बढ़ाए फुटपाथ तुड़वाए

नालागढ़ नगर परिषद ने वार्ड नौ में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

नालागढ़ –नगर परिषद नालागढ़ अब शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उतर गई है। प्रथम चरण में परिषद ने वार्ड-नौ में सड़क किनारे बने मकानों व दुकानों के बढ़ाए हुए फुटपाथों को तोड़ने का काम आरंभ कर दिया है। शहर के गुरुद्वारे के समीप सुरेंद्रा मार्ग पर परिषद ने यह कार्रवाई की और करीब आधा दर्जन फुटपाथ तोड़ दिए हैं। नगर परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा की अगवाई में परिषद कर्मचारियों ने ये फुटपाथ तोड़े हैं। इस अवसर पर नगर परिषद के सर्वेयर बलजीत राणा व परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे। दुकानों और मकानों के आगे सड़कों पर फुटपाथ बनाए जाने से आवाजाही में तो परेशानी होती ही है, वहीं सड़कें भी संकरी हो गई हैं। नगर परिषद ने इसके लिए बीते माह ही संकेत दे दिए थे और नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन अब परिषद शहर की सड़कों व गलियों किनारे बने मकानों व दुकानों के फुटपाथ को हटाने की कवायद में जुट गई है। परिषद का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से शहर की सड़कों, गलियों व प्रत्येक वार्ड में यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के तहत शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर तल्ख हो गई है। इसी कड़ी में परिषद ने अब शहर की सड़कों, गलियों के किनारे बने मकानों व दुकानों के आगे बढ़ाए हुए फुटपाथों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। परिषद की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। नालागढ़ शहर के बाजारों की मुख्य सड़कों के अलावा पालिका बाजार, अस्पताल मार्ग, रामशहर मार्ग से फोर्ट को जाने वाला रास्ता, शीतला माता मार्ग, वार्ड-सात स्थित पार्क का मार्ग, एक्सचेंज वाला मार्ग, आईपीएच कालोनी मार्ग, फ्रेंडज कालोनी मार्ग सहित कई गलियां आती हैं, जहां पर लोगों की अच्छा खासा आवागमन रहता है। शहर की सड़कों व गलियों के किनारे बने मकानों व दुकानों के आगे लोगों ने फुटपाथ बना डाले हैं, जो कि सड़कों को संकरा कर रहे हैं, वहीं यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है। नगर परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि मकानों व दुकानों के आगे बेतरतीब ढंग से बनाए गए फुटपाथों को तोड़ने की कार्रवाई आरंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में वार्ड-नौ से इसका आगाज किया गया है और चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी वार्डों में यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि मार्ग खुले डुले नजर आए और किसी को परेशानी न हो।