मकान राख, तीन लाख का नुकसान

By: Jan 19th, 2020 12:04 am

सांगला में बर्फबारी के बीच सुलगी लपटों ने बरपाया कहर

सांगला-सांगला तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव औडारंग में बर्फबारी के बीच आग लगने से लकड़ी का एक मकान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में करीब तीन लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। अग्निकांड की यह घटना शनिवार प्रातः करीब तीन बजे पेश आई। बताया जा रहा है कि बटसेरी निवासी केदारमनी औडारंग में अकेली रहती थी। जब उसकी नींद खुली तो घर में आग फैल चुकी थी। उसके चिल्लाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु लकड़ी का मकान होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस अग्निकांड में एक कमरा व एक स्टोर जलकर राख हो गया।  बटसेरी के उपप्रधान गोवर्धन नेगी ने आग लगने की सूचना पुलिस थाना सांगला को दी। इसके बाद पुलिस के पांच जवान बर्फबारी में पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। तहसील कानूनगो सांगला इंद्र कुमार ने बताया कि केदारमनी को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपए नकद व राशन मुहैया करवाया गया है। अब केदारमनी अपने बेटे हरि चंद के घर रहेगी। थाना सांगला के एएसआई सोहन लाल ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App