मनाली में हल्की बर्फबारी का दौर

By: Jan 19th, 2020 12:23 am

रोहतांग-सोलंगनाला-गुलाबा-कोठी में बिछी सफेद चांदी, सैलानियों ने स्नो प्वाइंट्स पर जमकर की मस्ती

मनाली – शनिवार को मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी सहित बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही रोहतांग दर्रे पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं कोठी, पलचान, मढ़ी, गुलाबा व सोलंगनाला में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। मनाली में मौसम के बिगड़ते ही जहां प्रशासन ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं, वहीं मनाली के स्नो प्वाइंट्स के रास्तों पर भी निजी वाहनों को लेजाने का जोखिम न उठाएं। शनिवार को मनाली में बदले मौसम के तेवरों ने जहां सैलानियों को खुश कर डाला, वहीं मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने पर्यटक नगरी के तापमान में भी भारी गिरावट ला दी है। मनाली का ठंडा मौसम जहां सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है, वहीं पर्यटन करोबारी भी खासे खुश हैं। मनाली के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मनाली में हो रही बर्फबारी से जहां विंटर सीजन अपने पूरे यौवन पर है, वहीं देश-विदेश से मनाली घूमने पहुंच रहे सैलानियों को मनाली का ठंडा मौसम काफी पसंद आ रहा है। शनिवार सुबह से ही मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने जहां तापमान में भारी गिरावट ला दी है, वहीं मनु की नगरी मनाली में सैलानियों की चहलकदमी भी बढ़ी है। विकेंड पर मनाली पहुंच रहे सैलानियों को जहां बर्फबारी देखने को मिली है, वहीं मनाली के स्नो प्वाइंट्स पर भी सैलानियों का जमकर सैलाब उमड़ रहा है। यहां बतादें कि इस बार मनाली में जनवारी माह के शुरुआती दौर में भारी हिमपात हुआ है, वहीं सैलानियों की चहलकदमी भी इस दौरान बढ़ी है। विंटर सीजन के अंतिम दौर से गुजर रहा मनाली जहां इन दिनों बर्फ से पूरी तरह पैक है, वहीं पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि मनाली में आने वाले दिनों में सैलानियों की चहलकदमी भी बढ़ेगी। पर्यटन कारोबारी जितेंद्र वर्मा का कहना है कि मनाली में इस साल की शुरुआत में जहां भारी बर्फबारी हुई है, वहीं देश-विदेश से मनाली घूमने आने वाले सैलानियों ने भी यहां की बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया है। उन्होंने बताया कि सैलानियों को इस बार अगामी विंटर सीजन में लंबे समय तक रोहतांग दर्रे पर बर्फ के दीदार होंगे, वहीं मनाली के पर्र्यटन कारोबार के लिए यह बर्फबारी संजीवनी से कम नहीं है। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर का कहना है कि मनाली में हो रही बर्फबारी यहां के पर्यटन कारोबार के लिए फायदे मंद है। उन्होंने बताया कि मनाली में अगामी समर सीजन के दौरान जहां रोहतांग दर्र पर बर्फ असानी से सैलानियों को देखने के लिए मिलेगी, वहीं घाटी की सड़कों को भी सुधार लिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में मनाली का पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में जहां शनिवार को भी बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं घाटी के स्नो प्वाइंट्स पर इस बार जमकर हिमपात हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैलानियों को मनाली में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में घाटी में हो रही बर्फबारी जहां पर्यटन कारोबार के लिए फायदे मंद साबित हो रही है, वहीं विंटर सीजन को बर्फबारी ने नए पंख लगा डाले हैं। बहरहाल मनाली में शनिवार को एक बार फिर हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में रोहतांग दर्रे पर जहां भारी हिमपात दर्ज किया गया है, वहीं सोलंगनाला, मढ़ी, गुलाबा, हामटा में भी जमकर बर्फबारी दर्ज की गई है।

बंजार में गरजे टैक्सी आपरेटर्ज

बंजार। उपमंडल बंजार के टैक्सी चालकों द्वारा टैक्सी स्टैंड व बस अड्डे की खस्ता हालत को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान टैक्सी चालकों ने  उपमंडल अधिकारी नागरिक बंजार एमआर भारद्वाज को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने बस अड्डे की खस्ताहालत व टैक्सी स्टैंड की दशा सुरधारने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों को टैक्सी स्टैंड में पार्क न होने दिया जाए। इनके लिए अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किया जाए। इस दौरान सुंदर सिंह, जीत राम, कर्मदास, मोहर सिंह, डोलाराम, खूब राम, मोती राम, बलदेव सहित अन्य टैक्सी चालक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App