ममता ने बंगाल में मेगा सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी

By: Jan 24th, 2020 1:22 pm

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पांच बाढ़ग्रस्त जिलों पुरबा वर्धमान, पश्चिम वर्धमान, बांकुरा, हुगली और हावड़ा के लिए एक मेगा सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी है।राज्य सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 27 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। परियोजना की लागत 2,932 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना की मदद से दामोदर नदी बेसिन के निचले क्षेत्र में आने वाले काफी बड़े कृषि क्षेत्र में उचित सिंचाई की जा सकेगी।इस परियोजना के तहत मुंडेश्वरी और अमटा चैनल का व्यापक नवीकरण भी किया जायेगा, जिनमें गाद भरना क्षेत्र में बाढ़ आने के मुख्य कारणों में से एक है। इसके अलावा अन्य छोटे चैनल का भी ध्यान रखा जाएगा।इस परियोजना की लागत का 30 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार और बाकी का खर्च विश्व बैंक तथा एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बराबर-बराबर उठायेगा। इस मेगा परियोजना पर जनवरी में काम शुरू हो गया है और इसे पूरा होने में पांच साल लगेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App