मरीजों को बांटी गर्म पानी की बोतलें

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

डलहौजी अस्पताल में जागृति सभा ने दी सौगात, ठंड में नहीं ठिठुरेंगे रोगी

डलहौजी –नागरिक अस्पताल डलहौजी में मरीजों को अब ठंड से नहीं ठिठुरना पड़ेगा। समाजसेवी संस्था जागृति सभा सदर बाजार डलहौजी की ओर से अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के लिए 20 गर्म पानी की बोतलें मुहैया करवाई गई हैं। इससे सर्दी के मौसम में मरीजों को काफी हद तक ठंड से राहत मिलेगी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्ड में मरीजों के लिए पिलर हीटर की व्यवस्था मौजूद है, लेकिन होटल बोतल को मरीज बिस्तर में रख सकेंगे, जिससे मरीजों को ठंड से बचाव करने में यह काफी साबित होगा। सभा के अध्यक्ष प्रवेश कुमार, उपाध्यक्ष विमला देवी, महासचिव राहुल, प्रकाश चंद, विकास कुमार, विजय, ऋषभ, शुभम, तिलक राज, योगराज व प्रेम कुमार आदि ने कहा कि मानवता की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को विश्वास दिलाया कि इसके अलावा भी कोई जरुरत हो तो हम उसको भी यथासंभव पूरा करेंगे।  उधर, नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि ठंड के इस मौसम में गर्म पानी की बोतल से मरीज बिस्तर में रखकर काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए जागृति सभा सदर बाजार डलहौजी का आभार व्यक्त किया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App