मलोरी टनल के बाहर गूंजे नारे

By: Jan 29th, 2020 12:22 am

सीटू ने डंपर आपरेटर के साथ हुए हादसे पर कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

नेरचौक –भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन ने मंगलवार को मलोरी टनल के बाहर गेट मीटिंग कर टनल में काम कर रही कंपनी जेएससीसी और केएमसी कंपनी  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि सोमवार (27 जनवरी) को उत्तराखंड निवासी डंपर आपरेटर राम सिंह अपने डंपर को डंपिंग साइट पर खाली करते समय बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आ गया था, जिस कारण राम सिंह के एक हाथ की अंगुलियां और एक पांव की अंगुलियां  कट गई हैं और वह हरिहर अस्पताल में उपचाराधीन है। सीटू ने आरोप लगाया है कि यह हादसा केएमसी और जेएससीसी कंपनी की लापरवाही के चलते हुआ है। अभी तक डंपिंग साइट से एचटी लाइन गुजर रही है, इसके बावजूद न तो अभी तक एचटी लाइन को हटाया गया है, न ही डंपर खाली करती बार किसी फ्लैग मैन को वहां खड़ा किया जाता है। यूनियन ने मांग की है कि तत्काल  प्रभाव से एचटी लाइन को हटाया जाए और इसके साथ-साथ डंपर आपरेटर को गाइड करने के लिए फ्लैग मैन या गाड़ी में वैकल्पिक दूसरे व्यक्ति को भेजा जाए, ताकि हादसों से बचा जाए। राजेश शर्मा सीआईटीयू के जिला सचिव ने मांग की कि सुरक्षा उपकरण सभी मजदूरों को उपलब्ध कराए जाएं। हादसे के शिकार डंपर आपरेटर को पूरी स्वास्थ्य सुविधा कंपनी उपलब्ध कराए और जो शारीरिक नुकसान हुआ है, उसका भी मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर सीटू जिला उपाध्यक्ष परसराम, गोपेंद्र शर्मा, भवन एवं सड़क निर्माण यूनियन के अध्यक्ष राकेश कुमार व सचिव लेखराज भी शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App