महिलाओं-किशोरियों को स्वच्छता का संदेश

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

संवेदना अभियान के तहत भुट्टी में जागरूकता-स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कुल्लू  –उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने महिलाओं और किशोरियों से अपील की है कि वे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सेनेटरी नेपकिन का प्रयोग करें। मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए कुल्लू जिला में आरंभ किए गए संवेदना  अभियान के तहत गुरुवार  को लगघाटी के गांव भुट्ठी में आयोजित जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह अपील की। जिला प्रशासन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगघाटी के दूरदराज गांवों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम  अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की कैंसर केयर यूनिट की प्रभारी डा. डेंचिन वांगमों और बीडीओ डा. जयवंती ठाकुर ने भी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्त्री रोगों और पोषण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान भूषण सिंह, चैपाड़सा की प्रधान विमला ठाकुर, डा. नम्रता विद्यार्थी, डा. रीमा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कुल्लू में शुरू होगा नुहारी अभियान

डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। पौष्टिक एवं संतुलित आहार से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। महिलाएं अक्सर अपनी दैनिक व्यवस्तताओं के बीच अपने आहार का ध्यान नहीं रख पाती हैं और कई बार समय पर खाना ही नहीं खाती हैं। इससे उनमें खून की कमी और अनीमिया की आशंका बढ़ जाती है। हाल ही में कुल्लू के कुछ शिक्षण संस्थानों में करवाई गई रक्त जांच के दौरान लगभग 90 प्रतिशत छात्राओं में एचबी की कमी पाई गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कुल्लू जिला में शीघ्र ही ष्नुहारीष् अभियान आरंभ किया जाएगा। इस अभियान के तहत बच्चों के पौष्टिक एवं संतुलित आहार पर विशेष जोर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के दौरान यह भी सामने आया है कि अधिकांश बच्चे नुहारी यानि सुबह के नाश्ते के बगैर ही स्कूल चले जाते हैं। सुबह का नाश्ता न करने से बच्चों में कई पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इसी के मद्देनजर नुहारी अभियान की शुरुआत की जाएगीए जिसमें बच्चों को सुबह का नाश्ता अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App