महिलाओं ने घेरा विद्युत आफिस कफोटा

By: Jan 21st, 2020 12:23 am

पांवटा साहिब –शिलाई विद्युत उपमंडल के कफोटा सेक्शन कार्यालय में सोमवार को अचानक ही दर्जनों महिलाएं पहुंच गई और बिजली की एक माह से आ रही समस्या पर रोष प्रकट करने लगी, जिससे विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। महिलाओं ने विभाग को चेतावनी दे डाली कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगी। दरअसल कफोटा और आसपास के गांव में पिछले एक माह से बिजली के अघोषित कट लगने से वहां के स्थानीय लोग परेशान है। वहीं पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी इस कट से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के बाद से गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में बिजली की आंख मिचौली से तंग आकर स्थानीय महिलाओं ने सोमवार को बिजली बोर्ड सेक्शन कार्यालय कफोटा जाकर बिजली के अघोषित कट पर रोष जताया। स्थानीय महिलाओं और ग्रामीण राजो देवी, रेखा देवी, श्यामा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, निर्मला कपूर, रीना देवी, जसप्रीत कौर, ज्ञान सिंह चौहान और विनोद कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड द्वारा अघोषित कट लगाने से उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। विशेषकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उक्त लोगों ने बताया कि अभी बच्चों के बोर्ड की परीक्षा का समय नजदीक होने से बच्चों की पढ़ाई में खासकर दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है जिसके चलते बिना बिजली के उन्हें रहना पड़ता है। पूरे कफोटा कस्बे में दिन भर में कई कट लग रहे हैं। कोई फेस चला जाता है तो सुबह तक कोई ठीक करने वाला नहीं। यहां पर नाइट में किसी की ड्यूटी नहीं है। लोगों को अनाथ सा छोड़ दिया है। लोगों ने कहा है कि यदि बिजली बोर्ड ने जल्द से जल्द समस्या को हल नहीं किया तो वह बोर्ड के प्रति सड़कों पर उतरेंगे। उधर, कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कफोटा में ट्रांसफार्मर में बिजली का अधिक लोड हो जाने से यह कट लग रहे हैं। कफोटा क्षेत्र की इस समस्या को लेकर उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता को अवगत करवा दिया है। उम्मीद है कि समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App