महिला की ओव्री से निकाला 12 किलो का ट्यूमर

By: Jan 17th, 2020 12:22 am

शिमला – शिमला के एक निजी अस्पताल तेनजिन में एक महिला की ओव्री से 12 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। इस 12 किलो की रसौली को निकालकर अस्पताल के  डाक्टर्स की टीम ने उसे गुरुवार को आपरेशन करके जीवनदान दिया। अस्पताल में सर्जन डा. कुमुद, डा. अनूप और ऐजेस्थीज़िया में डा. संतोषी और डा. आर मेहता मौजूद थे। सुन्नी की रहने वाली महिला क ो पहले पेट में काफी दर्द थी। बताया जा रहा है कि दीक्षा नाम की 28 वर्षीय महिला काफी समय से अस्पतालों के चक्कर काट रही थी, लेकिन उसका ट्यूमर काफी बड़ा होने की वजह से उसका आपरेशन करने में काफी मुश्किलें बताई जा रही थीं, लेकिन बाद में तेनज़िन अस्पताल में महिला की सफल सर्जरी कर दी गई है। इस बारे में ऐनेस्थिजिया विशेषज्ञ डा. राजेंद्र मेहता का कहना है कि यह सर्जरी अपने आप में ही काफी जटिल थी, जिसमें 12.7 किलो  का ट्यूमर निकालना काफी दिक्कत भरा था, लेकिन संबंधित चिकित्सकों ने यह करनामा करके दिखा दिया और डाक्टरों की लगभग छह सदस्यीय टीम ने दीक्षा को जीनवदान दे दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App