माइक्रोसॉफ्ट लाएगा गूगल क्रोम जैसा ब्राउजर

By: Jan 17th, 2020 12:06 am

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज ब्राउजर को नए क्रोमियम से स्विच करने का प्लान करीब एक साल पहले अनाउंस किया था और कंपनी अब गूगल को टक्कर दे सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपग्रेडेड ब्राउजर का स्टेबल वर्जन तैयार कर लिया है, जो विंडोज और मेकोज दोनों पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के प्रोग्राम को इंटरप्राइज यूजर्स के लिए टारगेट किया गया है, लेकिन आप भी माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर को डाउनलोड कर इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। नए एज ब्राउजर का स्ट्रक्चर काफी हद तक गूगल क्रोम ब्राउजर से मिलता-जुलता है और इसका इंटरफेस भी आसान और स्मूद बनाया गया है। साथ ही फेवरेट्स, सेटिंग्स, एड्रेसेज और पासवर्ड्स को बाकी डिवाइसेज के साथ सिंकनाइज करने का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है। साथ ही सभी क्रोम एक्सटेंशंस भी माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर में इंस्टॉल किए जा सकते हैं। यूजर्स को एक्सटेंशंस और हिस्ट्री  सिंकनाइज करने का ऑप्शन भी साल के आखिर तक मिल सकता है। क्रोम जैसे नए एज ब्राउजर में कुछ इंप्रूवमेंट्स भी देखने को मिले हैं। इस ब्राउजर में मिलने वाले नए फीचर्स में से एक कोलेक्शन भी है, इस फीचर की मदद से यूजर्स वेब से इमेजेस और बाकी कंटेंट ग्रुप में कलेक्ट कर सकता है और बाद में इस कंटेंट को वर्ड या एक्सेल फाइल पर एक्सपोर्ट किया जा सकता है। साथ ही इस ब्राउजर में 4के नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन के साथ दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App