मार्केट में 40, डिपुओं में 64 रुपए किलो प्याज

By: Jan 18th, 2020 12:21 am

हमीरपुर में खरीददारी से लोगों का किनारा, जिला पहंुची प्याज 120 क्विंटल सप्लाई

हमीरपुर –प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में बाजार से दोगुना रेट पर प्याज बांटा जा रहा है। प्याज की क्वालिटी इतनी घटिया है कि कोई भी इसे लेने को तैयार नहीं है। प्याज का साइज इतना बड़ा है कि एक प्याज ही 400 से 500 ग्राम तक का है और रसीला न होने के चलते भी राशन कार्डधारक इसे लेने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में डिपोधारकों को प्याज बेचना गले की फांस बन गया है। बता दें कि हमीरपुर के गोदामों में सफेद प्याज की सप्लाई पहुंच गई है। जिला भर के डिपुओं में सफेद प्याज 64 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है, जबकि खुले बाजार में यही प्याज 30 से 40 रुपए किलो तक बिक रहा है। हालांकि लोग सफेद प्याज खरीदने में कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं, क्योंकि सफेद प्याज खाने के उपरांत पानी का रस छोड़ता है। इसके चलते लोगों ने बाजार से भी सफेद प्याज खरीदना बंद कर दिया है। हालांकि लाल प्याज जरूर महंगा है, लेकिन लोग उसे ही खरीदने में ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में डिपोधारकों को डिपुओं में सफेद प्याज बेचना गले की फांस बन गया है। हालांकि कई डिपोधारकों ने प्याज का रंग व रेट देखकर ही सप्लाई उठाने से मना कर दिया, लेकिन सभी डिपुओं को मना करने के उपरांत भी सफेद प्याज की सप्लाई भेज दी गई है। हालांकि कुछेक डिपोधारकों ने अपने लेवल पर ही सफेद प्याज को 40 रुपए किलो के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया है, क्योंकि रेट अधिक होने के चलते कोई भी राशन कार्डधारक प्याज खरीदने को आगे नहीं आ रहा है। अगर ऐसा ही हाल रहा, तो डिपुओं में रखा प्याज चंद दिनों में ही खराब हो जाएगा। डिपोधारक ऐसे में कैसे प्याज की भरपाई करेगा, यह एक चिंता का विषय है। डिपोधारकों का मानना है कि अगर सफेद प्याज की बजाय लाल प्याज की सप्लाई डिपुओं में दी होती, तो जरूर लाल प्याज डिपुओं में हाथों हाथ बिकता।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App