मिड-डे मील पर ध्यान दें अधिकारी

By: Jan 29th, 2020 12:03 am

पंचकूला – प्रधान सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. महाबीर सिंह ने कहा  कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मिड-डे मील योजना को एक मुहिम के तौर पर लें और इसे अपनत्व से जोड़ें ताकि प्रदेश के बच्चों विशेषकर लड़कियों को शारीरिक और बौधिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम इस योजना को सामाजिक जिम्मेदारी के साथ चलाएंगे तो सरकारी धन का पूर्ण भागीदारी के साथ इस्तेमाल होगा और इस क्त्रियान्वयन भी ओेर ज्यादा कारगर ढंग से होगा। प्रधान सचिव राज्य स्तरीय फुड फोर्टिफिकेशन, सेफ्टी एंड न्यूट्रिशन पर इंडियन इंस्टीच्यूट आफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च जयपुर के सौजन्य से आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के 300 से अधिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों के अलावा हैफेड, वीटा, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में बच्चों को दी जाने वाली रेसीपी में शीघ्र ही तबदीली की जाएगी ताकि बच्चों को ओर ज्यादा पोष्टिक एवं प्रोटीनयुक्त आहार मिल सके। इसमें बच्चों को लगातार 6 दिन तक दूध मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा कोई सुझाव भी आएगें उन्हें भी लागू किया जाएगा ताकि कोई दिक्कतें पेश न आए। प्रधान सचिव ने कहा कि हमें इस तरह के प्रयास करने चाहिए, जिससे लोगो को स्कीम की समझ हो सके और बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपयोगी भी समझा जा सके। उन्होंने कहा कि बारीकि से स्कीम के कर्तव्यों के बारे लोगों को बताएंगे, तो धरातल पर स्कीम का सही लाभ मिल सकेगा। आर्थिक रूप से सम्पन्न हरियाणा, पंजाब जैसे प्रांतों में 40 से 42 प्रतिशत तक बच्चों का कुपोषण से ग्रस्त होना वास्तव में चिंता का विषय है, जिसके कारण बच्चे अनिमिया से ग्रस्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम रोजमर्रा की दौड़धूप से पीछे रह जाएगें और सही समय पर पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार नही मिलेगा तो महिलाओं की दर मे ंभी कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील एवं श्रमदान के क्षेत्र में अग्रणीय प्रदेश में इस तरह की स्कीमों का क्त्रियान्वयन ओर अधिक रूचिकर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढे और ड्राप आउट कम हो तथा बच्चोंं का लगातार आना भी बना रहे। इस प्रकार स्कीम में रूझान बढने से शिक्षा में भी सुधार होगा और बच्चों का स्वास्थ्य भी तंदरूस्त होगा। 

रेल कोच फैक्टरी  कार्य की समीक्षा

गन्नौर – सांसद रमेश कौशिक ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  एचएसआईआईडीसी बढ़ी में स्थापित किये जा रहे रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के  निर्माण की प्रगति की आज समीक्षा की। श्री कौशिक ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद  प्रदेश को रेलवे की यह पहली सौगात मिली है जिससे गन्नौर और सोनीपत समेत समस्त प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी विशेषकर सोनीपत के विकास में यह मील का  पत्थर साबित होगा।रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का ले-आउट प्लान देखते  हुए सांसद रमेश कौशिक ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण परिसर  का दौरा किया साथ ही गुणवत्ता और निर्माण कार्य की गति आदि की गम्भीरता से  समीक्षा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App