मिशेल ओबामा को मिला बुक बिकमिंग के लिए ग्रैमी पुरस्कार

By: Jan 29th, 2020 12:28 am

अमरीका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी ऑडियो बुक बिकमिंग के लिए ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। लॉस एंजल्स में आयोजित 2020 ग्रैमी के पूर्व समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। बिकमिंग में मिशेल ओबामा ने अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए अनुभवों को साझा किया है। इससे पहले उनके पति और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसी श्रेणी में 2006 में ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ और 2008 में ‘दि ऑडेसिटी ऑफ होप’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है। मिशेल ने किताब में खुलकर अपने जीवन पक्षों को साझा किया है और अपने अनुभव शेयर किए हैं। कई आलोचकों ने उनकी किताब की सराहना करते हुए इसकी ईमानदारी के लिए सराहना की है।

डॉनल्ड ट्रंप पर मिशेल ने साधा था निशाना : 2018 के आखिरी में अमरीका की पूर्व प्रथम महिला की किताब लॉंच हुई थी। किताब में ट्रंप की उन्होंने तीखी आलोचना की है। ट्रंप ने ओबामा की नागरिकता और दूसरे देश में पैदा होने को लेकर सवाल उठाए थे। मिशेल ने इन बयानों को संकीर्ण मानसिकता करार दिया। अपनी किताब में उन्होंने अपने गर्भपात के दर्दनाक अनुभव को भी साझा किया। 17 जनवरी 1964 में जन्मी मिशेल की परवरिश दक्षिणी शिकागो में हुई है। उनके पिता वॉटर पंट में एक कर्मचारी थे और उनकी मां एक स्कूल में सचिव थीं। उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय और हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। मिशेल अपने अध्ययन काल में छात्र-राजनीति में काफी सक्र्रिय थीं। खासतौर पर नस्लभेद को लेकर उनके विचार काफी क्रांतिकारी हैं। वह अपने दिल में कोई बात छिपा कर नहीं रखती। जो सच्चाई होती है, वह सबके सामने बता देती हैं। उनकी बातों में मजाक और व्यंग्य की तल्खी भी महसूस की जा सकती है। कुछ लोग उन्हें ‘एंग्री यंग लेडी’ तक कहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App