‘मिस हिमाचल-2020’ का आगाज़ दस फरवरी से

By: Jan 24th, 2020 12:06 am

धर्मशाला से चलेगा ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट का कारवां; सेमीफाइनल के बाद ग्रूमिंग सेशन, ग्रैंड फिनाले

कांगड़ा – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल सीजन- 11’ का आगाज दस फरवरी से होने जा रहा है। पहला ऑडिशन जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में होगा और यह कारवां आगे बढ़ता हुआ 19 फरवरी को हिमाचल सोलन में संपन्न होगा। उसके बाद सेमीफाइनल के बाद ग्रूमिंग सेशन और ग्रैंड फिनाले होगा। ऑडिशन में चयनित सुंदरियों का सेमीफाइनल होगा, जिसमें 20 फाइनलिस्ट चुनी जाएंगी। इसके अलावा दस फैशन मॉडल का चयन सेमीफाइनल के दौरान किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में टॉप-20 फाइनलिस्ट में से ‘मिस हिमाचल’ चुनी जाएगी। ब्यूटी विद ब्रेन की परख में कैटवॉक के साथ व्यक्तित्व विकास की परख भी ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता में की जाएगी। 11वीं मिस हिमाचल बनने की चुनौती स्वीकार करने के लिए युवतियां 10 फरवरी का बेसब्री से  इंतजार कर रही हैं। पहली बार ऑडिशन का हिस्सा बनने जा रही युवतियां ऑडिशन को लेकर काफी रोमांचित हैं। वह फोन के जरिए इससे जुड़ी जानकारियां हासिल कर रही हैं।  ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने बताया कि युवतियां पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ ऑडिशन देने आएं, क्योंकि आने वाले समय में इसी ऑडिशन के माध्यम से उनके ख्वाब हकीकत में बदलने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल कर चुकी युवतियां व फाइनलिस्ट रही बालाएं आज मॉडलिंग, बालीवुड व सीरियल के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शुरू किए गए मेगा इवेंट के माध्यम से हिमाचली प्रतिभाएं राष्ट्रीय ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पताका फहरा रही हैं। युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन के बारे में जानकारी देने के लिए चुनिंदा संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यशाला में रैंपवॉक, कैटवॉक व मॉडलिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि युवतियां आत्मविश्वास के साथ ऑडिशन में आएं।

हिमाचली प्रतिभाओं को मुकाम तक पहुंचा रहा ‘दिव्य हिमाचल’

गौरतलब है कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ मिस हिमाचल, मिसेज हिमाचल, मिस्टर हिमाचल, डांस हिमाचल डांस व हिमाचल की आवाज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिमाचली प्रतिभाएं बुलंदियां छू रही हैं। यही वजह है कि हिमाचली प्रतिभाओं को दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन का इंतजार रहता है। अब ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन का हिस्सा बनने के लिए युवतियां बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। ऑडिशन देने के लिए युवतियां को वेस्टर्न आउटफिट जीन टॉप में स्टाइलिश हील पहन कर आना होगा।

ऑडिशन शेड्यूल

धर्मशाला 10 फरवरी

पालमपुर 11 फरवरी

मंडी 12 फरवरी

कुल्लू 13 फरवरी

हमीरपुर 14 फरवरी

ऊना 15 फरवरी

बद्दी 17 फरवरी

शिमला 18 फरवरी

सोलन 19 फरवरी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App