मुंबई, जयपुर के बाद छपरा में करॉना वायरस का संदिग्ध मरीज, पीएमसीएच भेजा गया

By: Jan 27th, 2020 11:01 am

पटना – चीन में फैला करॉना वायरस अब धीरे-धीरे दुनिया के कई दूसरे देशों में पैर पसारना शुरू कर चुका है। थाइलैंड, नेपाल, अमेरिका, फ्रांस के बाद अब भारत में भी इस बीमारी के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर है। मुंबई और जयपुर के बाद अब बिहार के छपरा से करॉना वायरस के संदिग्ध का पता चला है। उसमें करॉना वायरस जैसे लक्षण मिले हैं। इस महिला मरीज को पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (PMCH) भेजा गया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि अभीतक कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

कुछ दिन पहले ही चीन से लौटी है महिला
संदिग्ध महिला मरीज कुछ दिन पहले ही चीन से लौटी है। महिला के करॉना वायरस जैसे लक्षण के बाद आनन-फानन में उसे छपरा में दिखाया गया, जहां से उसे PMCH रेफर कर दिया गया। PMCH के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि हाल में चीन से लौटी एक लड़की को करॉना वायरस के मिले-जुले लक्षण पाए जाने पर छपरा के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। अभी उसे PMCH लाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App