मुख्यमंत्री जी! शिलाई में शुरू करवाओ रात्रि बस सेवा

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब – शिलाई क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्र को रात्रि बस सुविधा से जोड़ने की मांग की है। कफोटा क्षेत्र के दुगाना गांव के पूर्व प्रधान संत राम पुंडीर, समाजसेवी सोभा राम चौहान, शिलाई ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह तोमर, व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान हृदय राम पुंडीर समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से क्षेत्र में निगम की रात्रि बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है। जनता ने मुख्यमंत्री से कहा कि शिलाई विस क्षेत्र में सरकार की ओर से कोई रात्रि बस सेवा नहीं है। एनएच से जुड़ा होने के कारण भी इस ओर रात को कोई भी निगम व निजी बस सुविधा नहीं है जिससे लोगों को रात को आपातकाल या जरूरी काम से आने जाने के लिए निजी गाडि़यों पर पैसे लुटाने पड़ते हैं। अब तो मुख्य बद्रीपुर-गुम्मा एनएच करीब दो साल पूर्व घोषित क्षेत्र के तीन नए एनएच से भी जुड़ गया है, जिससे अब यहां पर रात्रि बस सेवा की सुविधा जरूरी हो गई है। यदि किसी व्यक्ति व परिवार को आपातकाल में रात को कहीं जाना पड़ जाए तो उन्हें निजी वाहन लेकर भारी भरकम किराया देने को मजबूर होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रदेश के हर हिस्से में निगम की रात्रि बस सेवा उपलब्ध है। फिर उनका क्षेत्र ही अछूता क्यों। जानकारी के मुताबिक बद्रीपुर-गुम्मा एनएच-707 के अंतर्गत पड़ने वाले शिलाई विस क्षेत्र में निगम की कोई रात्रि बस सेवा नहीं है। यही हाल पांवटा साहिब से शिलाई की ओर जाने वालों का है। चार बजे यदि शिलाई की आखिरी निजी बस छूट जाए तो हजारों रुपए देकर लोगों को घर पहुंचना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनहित को देखते हुए निगम को क्षेत्र में रात्रि सेवाओं के लिए कम से कम दो से तीन बसें लगानी चाहिए, ताकि लोगों की दिक्कतें कम हो सके। उधर, इस बारे निगम के आरएम रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर उच्चाधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में बसें लगाने की स्वीकृति मिल सके।               

मुख्य एनएच से मिलेंगे तीन नए एनएच

शिलाई क्षेत्र के लिए जाने वाला मुख्य एनएच-707 बद्रीपुर-गुम्मा शिलाई क्षेत्र के लिए करीब तीन साल पूर्व घोषित हुए तीन एनएच से जुड़ गया है। सतौन-रेणुकाजी-जमटा एनएच सतौन में मिल रहा है। कफोटा-ज्योंग-हरिपुर कोटी एनएच कफोटा में मुख्य एनएच से मिलता है तथा जामली-हरिपुरधार एनएच रोनहाट में उक्त मुख्य एनएच को छेता है। ऐसे में आने वाले समय में इन मार्गों पर दिन-रात सवारियों व पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। इसलिए भी शिलाई क्षेत्र के लिए रात्रि बस सेवा जरूरी हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App