मेंटेनेंस के नाम पर गिरा दी दुकानें

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

रिवालसर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर तीन के खिलाफ केस

रिवालसर – नगर पंचायत रिवालसर में तीन सरकारी दुकानें गिराए जाने के मामले में तीन दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के सचिव की शिकायत पर की गई है।आरोप है कि करीब 30 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के अधीन बनी इन दुकानों का मेंटेनेंस वर्क होना था, जिसको लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पारित हुआ था, जिसमें सहमति बनी थी कि दुकानदार अपने खर्चे पर इनकी मरम्मत करेंगे। बाद में वह खर्चा किराए में समायोजन किया जाना था, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर आरोपित दुकानदारों ने कानून का उल्लंघन करते हुए तीन दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और स्वयं ही निर्माण कार्य में जुट गए। वहीं ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम शर्मा का कहना है दुकानें गिराए जाने के बाद अपने स्तर पर फिर से आनन-फानन में निर्माण कार्य करने में जुटे आरोपित दुकानदारों को ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण कार्य तुरंत बंद करने जरूरी आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद निर्माण कार्य बंद हो गया है। बीडीओ बल्ह डी. राय बिष्ट का कहना है कि विभागीय जांच में यह बात सामने आई है कि दुकानें गिराने को लेकर कोई भी एनओसी जारी नहीं हुई थी। मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी रिवालसर मुंशी राम ने बताया कि आरोपित दुकानदारों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और मामले की तहकीकात जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App