मेडिकल कालेज में आईसीसीयू यूनिट शुरू

By: Jan 29th, 2020 12:23 am

सर्जरी के बाद एक्सट्रा केयर की मिलेगी सुविधा, एनेस्थीसिया विभाग करेगा यूनिट की पूरी देखरेख

हमीरपुर –डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में अब गंभीर बीमारी की सर्जरी के बाद मरीज को एक्सट्रा केयर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में आईसीसीयू युनिट (इनसेटिव कार्डिएक केयर युनिट) स्थापित की गई है। इसमें आठ बैड लगाए गए है। एक साथ आठ मरीजों को इस युनिट में उपचार की सुविधा मिलेगी। यहीं नहीं आईसीसीयू में वेंटीलीटर पर स्थापित किया गया है। अब गंभीर बीमारी की हालत में सर्जरी के लिए मरीजों को अन्यत्र रैफर नहीं किया जाएगा। गंभीर सर्जरी के बाद आईसीसीयू में इन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो वेंटीलीटर पर रखकर भी मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस सुविधा के शुरू होने से हमीरपुर सहित आस पास के कई जिला के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। बता दें कि डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में मरीजों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी के चलते यहां सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। यहां पर आईसीसीयू की युनिट नहीं थी। इस कारण गंभीर बीमारी में सर्जरी के लिए मरीजों को अन्यत्र भेज दिया जाता था जहां पर आईसीसीयू की फेसिलिटी हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां पर सर्जरी विभाग में विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। यह गंभीर बीमारी की सर्जरी में भी पूरी तरह निपुण है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को सर्जरी के बाद एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। इसके लिए अब मेडिकल कालेज में आईसीसीयू युनिट स्थापित की गई है। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनिल चौहान ने इस युनिट का विधिवत शुभारंभ किया। यहां पर आठ बैड स्थापित किए गए हैं। एक साथ आठ मरीजों को इस आईसीसीयू युनिट की सुविधा मिल सकती है। वहीं वेंटीलीटर की फेसिलिटी भी यहां पर उपलब्ध रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App