मोनाल की कलगी टोपी के विरोध में गायक इंद्रजीत सिंह, सरकार से लाइसेंस रद्द करने की अपील।

By: Jan 22nd, 2020 1:54 pm

हिमाचली प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत ने मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने पर विरोध जताया है। इंद्रजीत ने कहा कि पूर्व राज्य पक्षी मोनाल अपने आप में एक मनमोहक व सुंदर पक्षी है, लेकिन उसके सिर पर चमकीली बैंगनी रंग की कलगी उसका काल बनकर मोनाल की संख्या को कम कर रही है, जिस कारण यहां सुंदर पक्षी विलुप्त होने के कगार पर है। कुल्लवी टोपी की शान बनकर मनुष्य की सुंदरता को चार चांद लगाने वाली मोनाल की कलगी एक पारंपारिक फैशन दिन प्रतिदिन बनता जा रहा है, जिस कारण हिमाचल प्रदेश मेें हजारों मोनाल पक्षियों को मौत के घाट उतारा जाता है। हिमाचल प्रदेश के जंगलों में मोनालों की घटती जनसंख्या पर न तो सरकार ने ध्यान दिया, न ही वन विभाग ने, लेकिन मैं भी इस विरोध का समर्थन करता हूं और प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से अपील करता हूं कि वन विभाग ने जिन लोगों को मोनाल की कलगी पहनने के लाइसेंस जारी किए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और टोपी में भी मोनाल की कलगी न पहनने की पाबंदी लगाई जाए, जिसकी अधिसूचना भी जारी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App