मोबाइल की टार्च से मरीजों का इलाज

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

धर्मशाला में पावर कट होने से अस्पताल प्रशासन की खुली पोल, जेनरेटर खराब होने से दिक्कत

धर्मशाला –  प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल है। बावजूद इसके इस स्मार्ट शहर की जमीनी हकीकत ये है कि इस शहर में किसी कारणवश बिजली का कट लग जाए तो यहां के बड़े संस्थानों में भी सारा दिन अंधेरा पसरा रहता है। शहर में बिजली कट घोषित था, विभाग ने पूर्व सूचना भी दी हुई थी,  लेकिन इस कट में सबसे ज्यादा दिक्कतें शहर के नामी सरकारी क्षेत्रीय और एकमात्र अस्पताल धर्मशाला में देखने को मिली।  सरकार की ओर से अंधेरे से उबारने के लिए हॉस्पीटल को लाखों रुपए खर्च कर बड़े-बड़े जनरेटर्स दिए हैं, लेकिन हकीकत उस वक्त सबके सामने आ गई, जब बिजली विभाग का लंबा कट लग गया। ऐसे में अस्पताल में पहुंचे सैकड़ों मरीज और तीमारदार खुद को ठगा सा महसूस करने लगे। प्रदेश में सुविधाएं मिलें इसके लिए विभन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कई वर्ग अपनी कमाई से टैक्स अदा करते हैं। अपने खून-पसीने की कमाई से टैक्स देते हैं। सरकारें भी नागरिकों की सहूलियतों के लिए बड़े-बड़े संस्थान चला रही हैं, लेकिन उन संस्थानों में जनता के साथ जब इस कदर भद्दा मजाक होता हो, तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। अस्पताल का जरनेटर खराब होने के चलते बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल की कई ओपीडीज़ में अंधेरा पसरा हुआ था। वहीं कुछ ओपीडी में डाक्टर्स मोबाइल की लाइट से मरीजों का चेकअप करते नजर आए। लाइट न होने के चलते अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे मरीजों के न तो टेस्ट हो पाए और न ही एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हुई। चाइल्ड ओपीडी में डाक्टर मोबाइल की लाइट से बच्चों का चेकअप कर रहे थे। वहीं डेंटल ओपीडी में बिना लाइट के मरीजों की जांच व उपचार में दिक्कतें पेश आई। हालांकि विद्युत बोर्ड ने पहले ही सार्वजनिक तौर पर शहर में 22 जनवरी को बिजली न होने बारे सूचित कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए जनरेटर को ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई। जिसकी वजह से बुधवार को अस्पताल में आए मरीजों सहित डाक्टर्स को भी खासी दिक्कतें बिना बिजली के झेलनी पड़ी। उधर जोनल अस्पताल धर्मशाला की एसएमओ डा. अंजु पुरी का कहना है कि अस्पताल में तीन जनरेटर हैं, जिनमें से ओटी और इंडोर के दो जनरेटर काम कर रहे हैं, जबकि ओपीडी का जनरेटर खराब है। जिसके पार्ट्स मंगवाए गए हैं, जो बुधवार शाम तक पहुंचंगे और गुरुवार से तीसरा जनरेटर भी ठीक हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App