मौसम साफ…सड़कों की बहाली को झोंकी ताकत

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सलूणी में बर्फबारी-बारिश के बाद खिली धूप में बर्फ हटाने में जुटे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी

सलूणी – उपमंडल मुख्यालय में बर्फबारी व बारिश से अस्त-व्यस्त जीवन बुधवार को धूप खिलने के साथ ही पटरी पर लौटने लग पड़ा है। मौसम साफ  होते ही लोग अपने घरों से बर्फ  हटाने में लग गए। लोक निर्माण विभाग ने भी बर्फबारी से बंद मार्गों को खोलने के पूरी ताकत झोंक दी है।बतातें चलें कि उपमंडल के ऊपरी क्षेत्रों गढ़,तलाई, किलोड़, भांदल व लंगेरा आदि क्षेत्रों में भारी तीन फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले बाशिंदों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण जहां उपमंडल की कई सडकें बाधित हुई हैं वहीं पेयजल समस्या से भी लोगों को जूझना पड रहा है। बुधवार को उपमंडल में मौसम साफ होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है। चटख धूप के बीच लोग घरों की छतों व आंगनों में जमी बर्फ को हटाने में व्यस्त दिखे। इसी बीच ताजा बर्फबारी के चलते तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह- शाम ठंड का कहर लगातार जारी है। बहरहाल, बुधवार को उपमंडल में मौसम खुलने से जहां लोग खुश दिखे वहीं विभिन्न विभागों ने भी चरमराई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काम छेड़ दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App