यह है कचरे को ठिकाने लगाने का नायाब तरीका

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

ज्ञान शक्ति विद्यापीठ फैशन डिजाइनिंग संस्थान की छात्राओं ने फैशन शो कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के ज्ञान शक्ति विद्यापीठ फैशन डिजाइनिंग संस्थान में स्वच्छता अभियान को लेकर फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की छात्राओं ने प्लास्टिक कूड़े से विभिन्न प्रकार की ड्रेस बनाकर व रैंप वॉक कर समाज में कूड़े का सही इस्तेमाल करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला सिरमौर रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा मौजूद रहे। संस्थान की फैशन इंस्ट्रक्टर मिस हीना ने बताया कि इस फैशन शो के माध्यम से बताया गया कि हम कैसे व्यर्थ पड़ी दवाइयों के रैपर, थर्माकोल, बेबी डाइपर, इंजेक्शन, प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल गिलास, चमच व प्लेट को इस्तेमाल में ला सकते हैं। उक्त वेस्ट मैटेरियल से ड्रैस बनाई जा सकती है और पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाया जा सकता है। साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने का भी छात्राओं ने संदेश दिया। छात्राओं ने फैशन शो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश दिया। मुख्यातिथि गुमान सिंह वर्मा ने भी संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गत दिनों जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परूथी ने बैठक के दौरान बताया कि हमें जिला को प्लास्टिक मुक्त करना है। कोई भी व्यक्ति अपने घर का गीला और सूखा कचरा प्लास्टिक की बोतल में जमा कर पंचायत या नप के पास जमा करवा सकता है। यह बोतलें रिसाइकिल कर विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। इस मौके पर संस्थान के निदेशक संदीप बत्रा ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया और संस्थान की फैशन इंस्ट्रक्टर मिस हीना और छात्राओं के प्रयास की सराहना कर उन्हें बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App