यातायात नियमों का करें पालन

By: Jan 18th, 2020 12:24 am

कुल्लू में सड़कसुरक्षा सप्ताह के समापन पर आयोजित किए जागरूकता कार्यक्रम

कुल्लू –31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर परिवहन विभाग ने शुक्रवार को कुल्लू में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। देवसदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी होगी और हम कई लोगों का अनमोल जीवन बचा सकते हैं।    उन्होंने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं। इनका मकसद किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है। इसलिए हमें सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए तथा पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों एसआई संदीप लखनपाल, एएसआई बृजलाल, कांस्टेबल उर्मिला ठाकुर, क्षेत्रीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की कर्मचारी सुनीता ठाकुर और गीतिका महंत को सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि 11 जनवरी से आरंभ हुए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले भर में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया। समारोह के दौरान महिला थाना प्रभारी गरिमा सूर्या,  जाने-माने फीजियोथैरेपिस्ट डा. अनूप कुमार और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक प्रशांत सिंह ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App