युवाओं को नौकरी को मिलेगा प्रशिक्षण

By: Jan 22nd, 2020 12:19 am

कौशल विकास में निःशुल्क प्रशिक्षण को 27 जनवरी तक करें आवेदन, हिमाचल ने बाहरी राज्यों के संस्थानों से किए समझौते

धर्मशाला –हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा स्किल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं के कौशल विकास तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि लाकर रोजगार लायक बनाया जा रहा है। निगम हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने बताया कि हाल ही में निगम द्वारा सी डेक सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग मोहाली, एनआईएफएम (राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद) तथा केंद्रीय टूल रूम लुधियाना के साथ विशेष समझौते किए गए हैं। इसके तहत युवाओं के लिए दो सप्ताह से लेकर छह माह तक की अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए सीटें सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं। इन कार्यक्रमों में पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की वेबसाइट भी देख सकते हैं, अथवा हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 0177- 2623383 पर संपर्क कर सकते हैं। युवा पंजीकरण के लिए अपने आवेदन पर भी मेल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का चयन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम तथा संबंधित संस्थान द्वारा तयशुदा मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम एचपीकेवीएन द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष रूप से आरंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने की व्यवस्था हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा की जाएगी। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल के युवाओं को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि अगर उनकी शैक्षणिक योग्यता इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की निर्धारित योग्यता अनुसार है, तो इन कार्यक्रमों के लिए अवश्य अपना आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 जनवरी है ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App