युवा मतदाताओं को सम्मान

By: Jan 26th, 2020 12:20 am

केलांग – राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जनजातीय संग्रहालय केलांग के सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त केके सरोच ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं  को मतदान प्रणाली के बारे में बताना तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाना व नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता विषय पर मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविश्य हैं तथा युवा वर्ग को लोकतंत्र की परंपराओं को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा बिना किसी परलोभन के निश्पक्ष, स्वतंत्र व शांति पूर्वक ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। तहसीलदार निर्वाचन दोरजे ठाकुर ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि जनवरी 2020 में जारी मतदाता सूची के अनुसार जिला में 23558 मतदाता हैं, जिनमें 11736 पुरुष और 11822 महिला मतदाता है। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता विषय पर भाषण, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसके विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी अमर नेगी, परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास स्मृतिका नेगी, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App