यूक्रेन के क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स नहीं देगा ईरान, दुर्घटना को लेकर और गहराया सस्पेंस

By: Jan 8th, 2020 6:21 pm

तेहरान  – अमेरिका से तनाव के बीच ईरान में यूक्रेन के यात्री विमान के क्रैश होने को लेकर कयास तेज होते जा रहे हैं। 176 यात्रियों के मारे जाने की इस घटना को लेकर ईरानी उड्डयन विभाग ने कहा है कि वह प्लेन के ब्लैक बॉक्स को यूक्रेन के हवाले नहीं करेगा। किसी भी विमान दुर्घटना की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स काफी अहम रहता है। ऐसे में ईरान की ओर से ब्लैक बॉक्स न सौंपने की बात कहने से सस्पेंस और बढ़ गया है। ईरानी न्यूज एजेंसी मेहर ने तेहरान सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के हवाले से यह बात कही है। बुधवार को सुबह तेहरान के इमाम खामेनेई एयरपोर्ट से उड़ान के बाद ही यूक्रेन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी। ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और इस दुर्घटना को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या थी। ईरान के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट्स में विमान में तकनीकी खामी होने की बात कही है। हालांकि यूक्रेन ने किसी भी तरह का तकनीकी समस्या से इनकार किया है और कहा है कि पायलट ने इमर्जेंसी कॉन्टेक्ट नहीं किया था। इसके बाद अब ईरान की ओर से ब्लैक बॉक्स न सौंपे जाने की बात से विमान के क्रैश होने को लेकर सस्पेंस गहरा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App