रखोटा के होनहार नवाजे

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह में मुख्यातिथि ने किया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का भी चला दौर

सरकाघाट –उपमंडल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखोटा  में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पाठशाला से सेवारत अर्थशास्त्र के प्रवक्ता प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य इंद्र सिंह भारद्वाज ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके उपरांत बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अकसर देखा गया है कि बच्चे ज्यादा तर मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं, जिससे जहां उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित होती है। वहीं, उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यातिथि प्रताप सिंह ने स्कूल के विकास के लिए 50 हजार देने की घोषणा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को 5000 हजार दिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि प्रताप सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया, जिनमें कल्पना शर्मा, पलक, दीक्षा, दीया चंदेल, संतोषी, पायल, ज्योति, स्नेहा, परीक्षा, अक्षय , मोहित, आशा, शीमा, विशाल, नेहा, पूजा, प्रिया, घनश्याम, अवंतिका, चंपा, सपना, निशांत, आरती, रितिक, महेश, सुमित, हरिष, मधु, प्रियंका, रिजूल, अरुण तथा अमित आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान संतोषी देवी, एसएमसी प्रधान राकेश रोशन व सदस्य स्कूली स्टाफ  उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App