रजाना स्कूल में सांसद ने नवाजे होनहार छात्र

संगड़ाह – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना के वार्षिक समारोह में लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए सुरेश कश्यप द्वारा इस अवसर पर जीवन में शिक्षा के महत्त्व व पढ़ाई के उद्देश्यों पर जानकारी दी गई। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटी ऐशी सोहणी भादरी, मोहरू दी ताजी दासिया, नाटी सिरमौर वालिये, तेरे होला मिलणा, आंखी दा सुरमा व किता बाजणी ढोलकी आदि पर दर्शक जमकर थिरके। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया व गिद्दा नृत्य तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिकाओं ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी। अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने के लिए जमा दो की हिमांशी शर्मा व मीनाक्षी, जमा एक की सोनिका व अक्षय, कक्षा दसवीं की प्रिया शर्मा व प्रीतिका, नौवीं के हर्ष तोमर व पूनम, आठवीं की काजल व वंदना, सातवीं की आशिमा व तमन्ना तथा छठी कक्षा के प्रवीण व कृष्णा को बतौर मेधावी छात्र सम्मानित किया गया। अक्षय शर्मा व सपना को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दि ईयर का खिताब मिला। इसके अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनवर खान द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई तथा स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया गया। इस दौरान भाजपा नेता बलबीर चौहान, सुनील शर्मा, प्रताप तोमर व राजेंद्र ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।