रतन स्वीट्स व अंबिका ट्रेडर्स की धमाकेदार जीत

By: Jan 7th, 2020 12:16 am

डैहर-डीपीएल सीजन सात के अंतर्गत डैहर स्कूल ग्राउंड में रविवार को सुपर संडे के दो धमाकेदार, रोमांचक मुकाबलों में रतन स्वीट्स ने जोधा इलेवन तो दूसरे मैच में अंबिका ट्रेडर्स ने विजय वारियर्स को हराकर विजय परचम लहराया। रविवार को सुपर संडे में पहला मैच रतन स्वीट्स और जोधा इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रतन स्वीट्स ने बंटू के 33 रन, गिरिराज के 31 रन व अनिल के 17 रन की पारियों से 20 ओवर में 145 रन बनाए। जवाब में जोधा इलेवन ने ऋषभ राणा के 46 रन व सन्नी के 42 रनों की अच्छी पारियां खेलने के बावजूद उनकी मेहनत काम न आई और पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। रतन स्वीट्स के बंटी ने शानदार स्पेल करते हुए मैच को रतन स्वीट्स की तरफ  मोड़ दिया। मैच में बतौर मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत कांगू जयलाल ने शिरकत करते हुए  मैन ऑफ दि मैच रहे बंटी को पुरस्कृत किया। विजेता टीम रतन स्वीट्स ने पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है। डीपीएल में रविवार को सुपर संडे का दूसरा मैच अंबिका ट्रेडर्स और विजय वारियर्स के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय वारियर्स ने अभिषेक के 35 रन, नीतीश के 31 रन व गिरीश के 29 रनों की पारियों से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जवाब में अंबिका ट्रेडर्स के बल्लेबाजों में  नीरज  के नाबाद 36 रन, निशु के नाबाद 26 रन व प्रशांत रघु के 24 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बतौर मुख्यातिथि पूर्व जिला परिषद व पूर्व मंडलाध्यक्ष भाजपा सुंदरनगर बैरागी राम ने शिरकत करते हुए मैन ऑफ  दि मैच रहे खिलाड़ी नीरज को पुरस्कृत किया । मुख्यातिथि ने डीपीएल प्रबंधन को स्वेच्छा से  5000 रुपए की राशि भेंट की।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App