राज्यपाल दत्तात्रेय ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की प्रार्थना

By: Jan 17th, 2020 12:03 am

उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वाराणसी स्थित विश्वविख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा  अर्चना करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

शिमला – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वाराणसी स्थित विश्व विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के नाते राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रगति के पथ पर अग्रसर है और मेरी यही कामना है कि देवभूमि और भी समृद्ध व संपन्न हो। उन्होंने ईश्वर से देशवासियों की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में आज की वाराणसी में बहुत बदलाव देखने को मिलता है। खासकर, मंदिर प्रांगण बिलकुल ही दिव्य प्रतीत होता है। आने वाले समय में काशी विश्ववनाथ कॉरीडोर की स्थापना से ज्योतिर्लिंग के दर्शन और भी अलौकिक हो जाएंगे। उन्होंने काशी विश्वनाथ के प्रांगण में रहने वाले हर काशीवासी को हार्दिक बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App