राज्यपाल ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

By: Jan 24th, 2020 12:01 am

शिमला – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राजभवन में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन भी किया था। उनके प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से आज भी भारतीय के दिलों में राष्ट्र प्रेम की भावना मजबूत होती है। पूर्ण स्वराज के लिए नेताजी कई बार जेल गए। राज्यपाल ने कहा कि नेताजी हमेशा मानते थे कि श्रीमदभागवत गीता उनके लिए प्रेरणा का प्रमुख स्रोत है। नेताजी ने रानी झांसी रेजीमेंट का गठन भी किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App