राज्य स्तरीय स्ट्रिस फेस्टिवल 27 से

By: Jan 24th, 2020 12:02 am

पंजाब एगा्रे व बागबानी विभाग ने किसानों से प्रविष्टियां मांगी

चंडीगढ़  – पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के सहयोग से बागबानी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ  हार्टिकल्चर के क्विंटेसियल विंटर स्टेपल का जश्न मनाते हुए अबोहर में 27 और 28 जनवरी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्ट्रिस फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। बागबानी विभाग ने किसानों से से विभिन्न स्ट्रिस नींबू प्रजाति फलों की प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करते हुए कहा कि कोई भी सरकारी संगठन और स्ट्रिस फलों की कृषि करने वाले इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इन प्रविष्टियों को देखते हुए उसी दिन विजेताओं का चयन पीएयू लुधियाना और बागवानी विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और विभिन्न  श्रेणियों के बीच सबसे अच्छे फलों की एंट्रीज को 28 जनवरी, 2020 को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है पर एंट्रीज के लिए अलग अलग फलों की संख्या को तय किया गया है। बागबानी विभाग के किसी भी निकटम ऑफिस से संपर्क किया जा सकता है या फाजिल्का के जिला प्रमुख डॉण्जसपाल सिंह से 75080-18848 पर संपर्क किया जा सकता है। 27 जनवरी को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक प्राप्त होने वाली एंट्रीज में ही चुने गए विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। इस अवसर पर चौ. अजयवीर जाखड़, चेयरमैन, पंजाब स्टेट फार्मर्स एंड फील्ड वर्कर कमीशन पंजाब, विश्वजीत खन्ना, आईएएसए एडीशनल चीफ  सक्रेटरी डिवेलपमेंट पंजाब, गगनदीप सिंह बराड़, आईएएस, स्पेशल सेक्रेटरी, हार्टिकल्चर पंजाब, मंजीत सिंह बराड़, आईएएस, एमडी, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड पीएआईसी, मनप्रीत सिंह, आईएएस, डिप्टी कमिश्नर, फाजिल्का भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App