रामपुर में कांग्रेस ने मारी बाजी

एक वर्ष के बाद आखिर नगर परिषद को मिल ही गया अध्यक्ष

रामपुर बुशहर – राजनीति का अखाड़ा बने नगर परिषद रामपुर में एक बार फिर से कांग्रेस ने बाजी मार दी है। शनिवार को नगर परिषद रामपुर को नया अध्यक्ष मिल गया, लेकिन अध्यक्ष के शपथ के लिए फिर से अगली अधिसूचना का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन ये साफ हो गया है कि नगर परिषद में कांग्रेस की अध्यक्ष बन गई है। ऐेसे में काफी लंबे समय से नगर परिषद राजनीति का ऐसा अखाड़ा बन चुका था। पिछले एक वर्ष से चली आ रही जोड़ तोड़ की राजनीति में लेकिन अब कांग्रेस ने बाजी मार दी। नगर परिषद के सभा कक्ष में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित किए गए। अध्यक्ष का पद महिला अनुसूचित जाति आरक्षित होने से एक ही उम्मीदवार ने नामांकन भरा और उनके नाम पर सर्वसम्मति से कांग्रेस समर्थित सभी पार्षदों ने मुहर लगा ली। सारी चुनाव प्रक्रिया एसडीएम रामपुर व चुनाव निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान की देखरेख में नगर परिषद के बैठक कक्ष में आयोजित किए और इसमें केवल कांग्रेस समर्थित पांच पार्षदों ने भाग लिया, जबकि कांग्रेस के दो पार्षदों का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उन्हें इस पूरी चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा गया।  अध्यक्ष पद भरने से अब नौ वार्डों में एक वर्ष से बंद पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी।