रामपुर में साढ़े 17 करोड़ से बिछेगी सीवरेज लाइन

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

आईपीएच विभाग ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया, जल्द होगा कार्य शुरू, सीवरेज के न होने से भू स्खलन के बढ़ रहे थे मामले

रामपुर बुशहर –भू-स्खलन की मार झेल रहे नगर परिषद् के वार्ड नंबर 8 और 9 में जल्द 18 करोड़ की सीवरेज लाईन बिछेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस कार्य को करने के लिए संबंधित ठेकेदार को कार्य अलॉट कर दिया गया है। ऐसे में जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। सीवरेज लाईन जुड़ने से इन दोे वार्डों में चली आर ही भू स्खलन की समस्या काफी हद तक समाप्त जाएगी। गौरतलब है कि पांच वर्ष पहले नगर परिषद् रामपुर में दो नए वार्डों को शामिल किया गया। ये दोनों ही वार्ड पहले पंचायत के अधीन थे। ऐसे में यहां पर न तो रास्तों की सही व्यवस्था थी और न ही घरों से निकलने वाले पानी व सीवरेज की सुविधा लोगों के पास थी। ऐसे में लोगों द्वारा अपने घरों से सीवरेज का पानी खुले में डाला जा रहा था। जिससे कई जगहों पर भू स्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी। यहां तक कि वार्ड नंबर 8 में तो सीवरेज की लीकेज से एनएच 5 पर ही खतरा मंडराने लग गया था। जिसके जख्म अभी भी हरे है। वहीं कई जगहों पर रास्ते व मकान भी सीवरेज की सही निकासी न होने से खतरे की जद में चले गए। इसी को देखते हुए इन दो नए वार्डों में सीवरेज लाईन का होना काफी जरूरी माना जा रहा था। जो अब पूरा हो गया है। इन दोनों वार्डों में सीवरेज की नई लाईन का काम शुरू हो गया है। यहां तक कि वार्ड नंबर 9 में सीवरेज प्लांट का काम जोरों पर है। वहीं लाईन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है। इस योजना से हर घरा को इस सीवरेज लाईन से जोड़ा जाएगा और घरों से निकलने वाले पानी को इन पाईपों के जरीए ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जाएगा। दोनों ही वार्डों में ट्रीटमेंट प्लॉट लगना प्रस्तावित है। आईपीएच विभाग ने कहा कि नगर परिषद् के पास इस योजना के लिए डेढ़ करोड़ की राशि आई है। जिसमें से अभी तक आईपीएच विभाग को केवल मात्र 30 लाख की राशि जमा की है। नगर परिषद को बाकी राशि को जल्द जमा करने के लिए कहा गया है।

स्वच्छता की तरफ बढ़ रहे नगर परिषद के कदम

नगर परिषद रामपुर ने जहां डोर-टू-डोर योजना को सफल बनाकर रामपुर को स्वच्छ बनाने की तरफ कदम बढ़ाया है। वहीं अब सीवरेज लाईन के बिछने से सभी वार्ड अब सीवरेज फ्री हो जाएगें। ये भी नगर परिषद के सभी वार्डों को साफ रखने में बेहतर असरदार साबित होगा। जब सीवरेज लाईन हर घर को जोडे़गी ताक निश्चित तौर से वार्ड और घर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App