रामपुर में हर ओर पसरा रहा अंधेरा, किन्नौर में भी टेंशन बढ़ी

By: Jan 9th, 2020 12:10 am

रामपुर बुशहर-रिकांगपिओ –ताजा बर्फबारी ने पूरे रामपुर को संकट में डाल दिया है। बिजली गुल हो जाने से सारा रामपुर अंधेरे में डूबा रहा,वहीं इंटरनेट सेवा भी बाधित रहने से लोगों का आपसी संपर्क कटा रहा। बैटरी बैकअप खत्म होने से मोबाइल भी जवाब देने लगे हैं। हालांकि पानी अभी तक मिल रहा है,लेकिन मौसम खुलते ही पाइपों के जाम होने का खतरा बन गया है। दूसरी ओर एनएच पांच समेत सारे लिंक रोड भी ठप पड़ गए हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक बिजली की बहाली के दूर दूर तक आसार नहीं हैं। लोगोें को दूध और ब्रेड भी नहीं मिल पा रहे हैं। ठंड के मारे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैें। कुल मिलाकर बर्फ अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। दूसरी ओर किन्नौर जिला में भी भारी बर्फबारी से हालात बिगड़ रहे हैं। कई सड़कें बंद हैं। कहीं कहीं बिजली की दिक्कत है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। रामपुर और किन्नौर में  बिजली बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को चाहिए कि तेज गति से व्यवस्था को सुधारा जाए।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App