रायपुर स्कूल में व्यावसायिक ट्रेनिंग सेंटर

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया 10.36 लाख रुपए से निर्मित भवन का उद्घाटन

बंगाणा – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के परिसर में 10.36 लाख रुपए की लागत से निर्मित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के भवन का लोकापर्ण किया। यह भवन राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा परियोजना के तहत निर्मित किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश के 850 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके तहत 11 व्यावसायिक विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है। जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों के 147 व्यवसायिक शिक्षकों द्वारा नौ विभिन्न विषयों पर शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहीं, इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने रायपुर की पंचायत घर के साथ पार्क के निर्माण के लिए दो लाख व रामलीला मंच के लिए 1.50 लाख तथा दौबड़ में पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की। वहीं, इस दौरान उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोलका और राजकीय माध्यमिक पाठशाला छपरोह में 22-22 लाख रुपए से निर्मित कमरों, रसोई घर और शौचालयों का लोकापर्ण भी किया। इस अवसर पर राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान के कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के तकनीकी कौशल का विकास करना है,ताकि वे आगे चलकर इसके आधार पर अपना रोजगार व सरोजगार प्राप्त कर सके।