राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को टीम रवाना

तेलंगाना के वारंगल में कल होगी प्रतियोगिता, पूर्व निदेशक खेल विभाग सुमन रावत ने टीम का बढ़ाया हौसला

जोगिंद्रनगर –54वीं राष्ट्रीय क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की 23 सदस्यी टीम कोच गोपाल ठाकुर की अगवाई में वारंगल तेलंगाना के लिए रवाना हो गई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व विभिन्न निगमों, बोडऱ्ों इत्यादि की कुल 40 टीमों के 624 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस बारे जानकारी देते हुए खेल विभाग के परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर के कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की इस 23 सदस्यीय टीम में से सात खिलाड़ी अकेले जोगिंद्रनगर प्रशिक्षण केंद्र के हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडि़यों की हौसला अफजाई के लिए खेल विभाग की पूर्व निदेशक एवं अर्जुन आवार्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धाविका सुमन रावत विशेष तौर पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची तथा सभी खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से कुल 23 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें शालू ठाकुर, गार्गी, अनीश चंदेल, रमेश, राहुल, तमन्ना, आस्था, तरुण, अजन्ना, अभिषेक, बलिंद्र, अजीत, नगेंद्र पाल, चमन, राजेंद्र, मंजुला, निधि, नितिका, कनिजो, लता, पारूल, निधि, गोदावरी इत्यादि शामिल हैं। इन खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक-एक हजार रुपए का टीए-डीए भी प्रदान किया है।