राष्ट्रीय बालिका दिवस…शिक्षा मंत्री ने 20 बेटियों को किया सम्मानित

By: Jan 25th, 2020 12:26 am

दसवीं व जमा दो में अव्वल रहने वाली छात्राओं को मिला तोहफा

शिमला –समावेशी समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, व बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास आवश्यक है। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला व लोक निर्माण के कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सक्षम व सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रभावशाली योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमें समाज में महिलाओं के प्रति जो विषमताएं हैं, उन्हें मिटा कर समान भाव से आगे बढ़ना होगा। मंत्री ने कहा कि आज के इस आयोजन में विभिन्न महिला मंडलों, आईटीआई व एनएसएस की लगभग 1500 महिलाओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया, जबकि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के लॉगो निर्माण में जिला शिमला के 11 बाल विकास परियोजनाओं के लगभग 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने  ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने गेयटी थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं द्वारा अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं व महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों से आगे निकलकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त जिला की दसवीं व बारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने पर 20 छात्राओं को 5 हजार रुपए प्रति छात्रा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अपने संबोधन में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के तहत जिला में किए गए कार्यों का उल्लेख किया, जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर जिला को श्रेष्ठतम आंका गया है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी इरा तंवर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व उपस्थिति के लिए मुख्यातिथि व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। संध्याकालीन महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डा. मिनाक्षी फेटपॉल ने लिंग अनुपात जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्किट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल, ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा, जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App