राहुल-हार्दिक की वापसी संभव

By: Jan 19th, 2020 12:04 am

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट व वनडे टीम का ऐलान आज

बंगलूर –केएल राहुल सीमित ओवरों में शानदार फॉर्म के कारण न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं, जिसके लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। चयनकर्ता वनडे टीम का चयन करने से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर भी गौर करेंगे। राहुल टी-20 और वनडे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं, लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा है कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से बाहर रखना मुश्किल है और ऐसे में फिर से फिट पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल पर उनका पलड़ा भारी लगता है। कुलदीप यादव के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के बजाय तेजी से उबर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट टीम में रखा जा सकता है। इसी तरह से भारतीय टीम प्रबंधन पांड्या का गेंदबाजी करने के लिए फिट होने का इंतजार कर रहा है और अगर वह फिट होते हैं, तो फिर वनडे में उनका चयन तय है। अगर हार्दिक फिट नहीं होते तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की शॉट खेलने की काबिलीयत पर विश्वास दिखा सकते हैं। वनडे के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्हें केदार जाधव की जगह चुना जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, केदार निश्चित तौर पर 2023 विश्व कप में नहीं खेलेगा और अब वह गेंदबाजी भी नहीं करता।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App