रिटर्न लेट भरने पर सवा दो लाख जुर्माना

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

घंडालवीं के कारोबारी पर गिरी गाज; नोटिस जारी, बरठीं में बिना बिल चांदी-सोने के गहने बेचने पर धरा

बिलासपुर –राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने घंडालवीं के एक कारोबारी को 2.38 लाख रुपए का ब्याज चुकाने का नोटिस जारी किया है। कारोबारी द्वारा लगातार रिर्टन लेट फाइल करने पर यह गाज गिरी है। इसके अलावा विभाग की एक टीम ने बरठीं क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास बिना बिल के चांदी और सोने के आभूषण भी पकड़ी है। इस कार्रवाई में व्यक्ति को 26 हजार 890 रुपए जुर्माना ठोंका गया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एसीएसटीई प्रेम सिंह कैथ की टीम को बरठीं में नाके के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। पकड़ा गया व्यक्ति के पास एक किलो चांदी और 44 ग्राम सोना बिना बिल के मिलने पर उसे जुर्माना ठोंका गया, जिसकी उसने भरपाई कर दी  है।  उन्होंने बताया कि व्यक्ति अमृतसर से आभूषणों की खेप लेकर बरठीं पहुंचा था व अपनी पंजाब नंबर गाड़ी में आभूषणों को लाया था। उपायुक्त जीत सिंह चौहान ने बताया कि इसके अलावा ताजा कार्रवाई लगातार रिर्टन लेट फाइल करने पर एसीएसटीई प्रेम सिंह कैथ ने घंडालवीं क्षेत्र के एक कारोबारी को 2.38 लाख रुपए का ब्याज चुकाने का नोटिस जारी किया है। ब्याज की यह राशि कारोबारी को 15 दिन के भीतर चुकाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यदि यह कारोबारी तय समय अविध के बीच इसका भुगतान नहीं करता है, तो इस पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त आबाकरी जीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीमों ने मंगलवार को नाका लगाकर 95 ई-वे बिल भी चैक किए। इस दौरान वाहनों को रोककर उनकी चैकिंग की गई। हालांकि अधिकतर वाहनों में सामान के साथ ई-वे बिल साथ पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक विशेष रणनीति के तहत विभाग आगे भी इस अभियान को जारी रखेगा। उपायुक्त जीत सिंह ने सभी कारोबारियों से आग्रह किया कि वह बिना बिल के किसी भी तरह का कोई लेन-देन न करें। बता दें कि इससे पहले आबकारी विभाग ने रिर्टन में गड़बड़ी करने वाले करदाताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की है।  इसमें दो करदाताओं को अढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना ठोंका हैं। लगातार जारी विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App