रुपया 11 पैसे कमजोर

मुंबई – विदेशी निवेशकों के पूँजी निकालने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 11 पैसे टूटकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 70.93 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। गत दिवस छह पैसे मजबूत होकर 70.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज दो पैसे की बढ़त में 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक के कमजोर पड़ने रुपये को बल मिला और एक समय यह 70.75 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूँजी बाजार से 11.74 करोड़ डॉलर निकालने से रुपया दबाव में आ गया। यह 70.98 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 11 पैसे नीचे 70.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 10 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।