रेत-बजरी के ढेर से ढक दी सड़क

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

सलौनी से घोड़ीधबीरी सड़क पर अतिक्रमण के चलते हो रहे हादसे, लोगों ने लगाई मदद की गुहार

सुन लो…   सरकार

बिझड़ी –सलौनी-घोड़ी धबीरी सड़क मार्ग अतिक्रमण के चलते लगातार सिकुड़ता चला जा रहा है। सड़क किनारे तक पैरापिट व रेता-बजरी के ढेर के अलावा नवनिर्माण लगातार जारी है। वाहन चालकों को इस सड़क मार्ग से गुजरने में लगातार परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन व संबंधित विभाग आंखें मींच कर सोया हुआ है। जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे बन रहे नए भवन विभाग की नजर में भी आ चुके हैं। विभाग द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस के अलावा पुलिस शिकायत भी की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं। अतिक्रमण के चलते सोहारी, मंगनोटी मोड़, बिझड़ी, महारल, जमली, बड़ाग्राम आदि स्थानों पर सड़क बिलकुल सिकुड़ चुकी है या सिकुड़ने जा रही है। हैरानी की बात है कि भट्ठा से सलोनी, बिझड़ी, बरठीं, भगेड़ सड़क मार्ग को एनएच किया जाना भी प्रस्तावित है। इसे लेकर कई सर्वे भी किए जा चुके हैं, लेकिन इन सबके उलट कुछ लोगों द्वारा सड़क के किनारों पर कब्जा किए जाने की होड़ जारी है। वाहन चालकों व स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हमारे लिए जी का जंजाल बन चुका है। हैरानी की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग की चेतावनी का भी लोगों को कोई डर नहीं है। महारल बाजार में लगे ढेरों के संदर्भ में एएसआई पुलिस चौकी दियोटसिद्ध राजीव लखनपाल ने कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। इस संदर्भ में कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी नीलम शर्मा का कहना है कि सलोनी से बिझड़ी सड़क पर चल रहे अतिक्रमण कार्यों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के अलावा पुलिस कंप्लेंट की गई है अगर फिर भी अतिक्रमण जारी रहा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App