रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में नन्हे वैज्ञानिक नवाजे

स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यातिथि डा. छवि कश्यप ने थपथपाई होनहारों की पीठ, छात्रों ने मॉडल प्रदर्शित कर दिखाई प्रतिभा

डरोह, भवारना –रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से कक्षा 11वीं तक के लगभग सभी बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई। इस समारोह में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के अध्यक्ष डा. छवि कश्यप ने बतौर  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विज्ञान प्रदर्शनी कॉर्नर में मैथेमैटिक्स कॉर्नर, सोशल साइंस कॉर्नर, वैज्ञानिक गेम्स कॉर्नर व रोबोटिक्स के मॉडलों के अलग-अलग कॉर्नर लगाए गए, जिसमें बहुत ही आकर्षक मॉडल रखे गए थे, जिसमें लगभग 200  साइंस मॉडल, 15  मैथेमेटिक्स मॉडल, 40 सोशल साइंस मॉडल,15 रोबोटिक्स मॉडल व 10 एक्टिविटी  की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्वनिर्मित मॉडलों की अति सराहना की। इसी मौके पर भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साइंस मॉडलों में कक्षा तीसरी ट्यूलिप में अंगद महल का लंगस मॉडल प्रथम, कक्षा तीसरी लोटस के बारेन, दिशांत का मॉडल द्वितीय और कक्षा तीसरी रोज के आरवकटोच और आदित्य कटोच का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। मैथमेटिक्स मॉडलों में कक्षा तीसरी लोटस के अरश का मॉडल प्रथम रहा। सोशल साइंस मॉडलों में कक्षा तीसरी टयूलिप के अरनव भूरिया का मॉडल प्रथम रहा। कक्षा चौथी के साइंस मॉडलों में चौथी रोज की अनवि गोयलव प्राची का मॉडल प्रथम रहा। वृद्धि का मॉडल द्वितीय रहा व चौथी लोटस के अभिनव का मॉडल तृतीय रहा। सोशल साइंस मॉडलों में कक्षा चौथी रोज के अहाना, आइशा व सोमिल प्रथम रहे। मैथमेटिक्स मॉडलों में अनन्याश्री का मॉडल प्रथम रहा। कक्षा पांचवी लोटस के साइंस मॉडलों में आस्था व अनन्या भारती का मॉडल प्रथम रहा। पांचवीं रोज के पार्थ, हर्ष और अरनव का मॉडल द्वितीय व पांचवीं लोटस के शिवम का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। सोशल साइंस में पांचवी रोज की वैष्णवी का मॉडल प्रथम रहा। मैथेमेटिक्स एक्टिविटी में पांचवीं रोज की वंशिका, शेवेव इशिता प्रथम रहे। कक्षा छठी लोटस में साइंस कॉर्नर में अनामिका और स्मृति प्रथम रहे। छठी रोज की अंशिका और कनक द्वितीय रहे, जबकि छठी लोटस के आरुष और सुमित द्वितीय रहे और छठी रोज की अंशिका तृतीय स्थान पर रही। सोशल साइंस कॉर्नर में कक्षा छठी रोज के आर्यमन व अनिश का मॉडल प्रथम रहा। मैथमेटिक्स कॉर्नर में छठी लोटस के अनिकेत व अक्षित का मॉडल प्रथम रहा। कक्षा सातवीं लोटस में साइंस माडलों में वंश व अंशुल का मॉडल प्रथम रहा। सातवीं रोज की अंशिका द्वितीय व सेजल और आरयांशी तृतीय स्थान पर रहे।   इन सभी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि महोदय डा. छवि कश्यप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने स्कूल प्रधानाचार्या, प्रबंधन समिति,  शिक्षकों व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशों के साथ ही बच्चे समाज में उस मुकाम हासिल कर पाते हैं।