रेललाइन के लिए 66 करोड़ की डिमांड

By: Jan 23rd, 2020 12:01 am

शिमला – भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए इस साल बजट में रखी गई पूरी धनराशि देने की मांग की गई है। हाल ही में इस रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी हिस्सेदारी की पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपए जारी किए थे, जिसके बाद अब शेष बचे 66 करोड़ रुपए की मांग की गई है। क्योंकि प्रदेश सरकार ने हिस्सेदारी की इस राशि को बजट में शामिल किया था, लिहाजा यह पूरी राशि मार्च महीने से पहले जारी होनी है। क्योंकि रेल निर्माण व भूमि अधिग्रहण के लिए पैसे की जरूरत है, इसलिए परिवहन विभाग ने रेल मंत्रालय के निर्देशों पर वित्त विभाग से डिमांड रख दी है। इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द पैसा रिलीज कर दिया जाए। इस साल राज्य सरकार ने कुल 106 करोड़ रुपए की राशि इसके लिए देनी है और शेष राशि अगले बजट में मिलेगी। पहले चरण में बिलासपुर तक 52 किलोमीटर लाइन का निर्माण होना है। प्रधान सचिव परिवहन जेसी शर्मा ने काम को लेकर रेल विकास निगम के अधिकारी से गत दिनों सचिवालय में बैठक की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App