रोजगार को तरसे पार्वती प्रभावित

प्रशासन-परियोजना प्रबंधक को 31 तक का अल्टीमेटस, आंदोलन को चेताया

सैंज –पार्वती जल विद्युत परियोजना से प्रभावित परिवार वर्षों से रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लंबे से रोजगार की मांग कर रही बंजार उपमंडल की लारजी पंचायत ने क्रमिक अनशन का ऐलान किया है। पंचायत ने प्रशासन और परियोजना प्रबंधन को 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर पंचायत के बाशिंदों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार नहीं दिया गया तो पहली फरवरी से क्रमिक अनशन होगा। लारजी पंचायत घर में सोमवार को हुई बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने भी पंचायत की मांग का समर्थन किया। पंचायत की प्रधान कांता महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रशासन को इस मामले में मध्यस्थता करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि परियोजना में स्थानीय जनता को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। कई बार मांग उठाने पर कोरे आश्वासन दिए गए। कांता महंत ने बताया कि आरटीआई से भी खुलासा हुआ है कि पार्वती-3 में प्रभावितों को जगह नही मिली है। सरकार का 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने का दावा यहां हवाई साबित हुआ है। पार्वती परियोजना चरण-3 में लारजी पंचायत की फाटी कोटला के 39 परिवारों की 53 बीघा जमीन अधिगृहित की हुई है। बदले में एनएचपीसी में 10 वर्षों में इस पंचायत के मात्र सात परिवारों को अस्थायी रोजगार दिया है। जबकि 32 परिवार पिछले 10 वर्षों से रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। विस्थापित परिवारों का आरोप है कि परियोजना प्रबंधन ने अपने चहेतों को रोजगार दिया है। प्रबंधक विस्थापित परिवारों की पूछ नही रहे है। केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि एनएचपीसी ने पार्वती-3 में 217 लोगों को अस्थायी रोजगार दिया है। इस आंकड़े के मुताबिक मात्र 15 फीसदी विस्थापित परिवारों को ही रोजगार मिल पाया है। पंचायत की प्रधान कांता महंत, पंचायत सदस्य जीत राम, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, निर्मला देवी, बेलवंती, आरती और फाल्गुनी देवी ने कहा कि पंचायत ने 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। रोजगार नहीं दिया तो पहली फरवरी से पंचायत क्रमिक अनशन करेगी। इसमें पूरी पंचायत की जनता परियोजना प्रबंधन के खिलाफ  सड़क पर उतरेगी। उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि एनएचपीसी प्रबंधन को पंचायत के जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के लिए कहा गया है।