रोप-वे को पर्यटन विभाग जल्द करेगा खाका तैयार

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

बिलासपुर – बिलासपुर शहर से बंदला के लिए रोप-वे बनेगा। पर्यटकों के साथ-साथ आमजन को भी बंदलाधार पहुंचने के लिए राह को आसान बनाया जाएगा, जिसके लिए पर्यटन विभाग योजना का खाका तैयार करेगा। बिलासपुर में पर्यटन आकर्षण बढ़ाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने खुलासा किया कि बंदला के लिए रोप-वे निर्माण की योजना है और इस सुविधा उपलब्ध के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से गोबिंदसागर झील को विकसित करने के लिए आगामी वर्ष से वाटर स्पोर्ट्स की खेलें भी आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए वाटर स्कूटर, स्टीमर और जैटी बनाने के लिए प्रोपोजल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए बिलासपुर में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से गुरुद्वारा चौक तथा कालेज चौक पर दो सुलभ शौचालय बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को शौचालय जाने की सुविधा मिले और बिलासपुर शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि शहर के पुराने शौचालयों की मरम्मत करने के लिए भी लगभग 30 लाख रुपए की मांग की गई है। उन्होंने शहरवासियों, पार्षदों तथा कार्यकारी अधिकारी से भी शहर के विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला परिषद अध्यक्ष सोमादेवी, पार्षद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App