लगातार पांचवें दिन बढ़ी सोने-चांदी की चमक

By: Jan 21st, 2020 12:05 am

नई दिल्ली – वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी आने से सोने-चांदी के दाम लगातार पांचवें दिन बढ़े। सोना 50 रुपए चमककर 11 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 41420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की बढ़त के साथ 48100  रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो आठ जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। लंदन  एवं न्यूयार्क से जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.80 डालर चमककर 1559.70 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले कारोबार के दौरान यह  1562.51 डालर प्रति औंस तक भी पहुंचा, जो 10 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 0.90 डालर टूटकर 1559.40 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीनी नव वर्ष के मौके पर सोने की खरीद बढ़ने से इसमें तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App