लालग स्कूल में होनहार सम्मानित

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सामारोह में विधायक हीरालाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावी छात्रों का इनाम बांटे 

करसोग – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। पाठशाला प्रधानाचार्य योगेश द्वारा वार्षिक रिपोर्ट को सभी के समक्ष रखा गया तथा विद्यार्थियों द्वारा लालग पाठशाला के लिए प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि विधायक हीरालाल के हाथों इनाम बांटे गए। लालग पाठशाला के वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह के दौरान विधायक हीरालाल ने पाठशाला भवन के लिए 11 लाख रुपए तथा मैदान के लिए पांच लाख की राशि देने के लिए भी घोषणा करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले विद्यार्थियों को भी दस हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।  समारोह में इस मौके पर उनके साथ उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल करसोग के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक भूपल, पाठशाला प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, भाजपा कार्यकर्ताओं में परमानंद ठाकुर, लोभ सिंह, रविंदर, पंचायत प्रधान लोअर करसोग मणि देवी, पंचायत प्रधान भडारणू प्रोमिला देवी, मंडल सदस्य तारा देवी, रमेश कुमार, सुमनलता कपूर, लीलाधर कपूर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता बुद्धि सिंह ठाकुर, रतन राणा, एसएमसी अध्यक्ष आशा देवी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुषमा गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान जिन मेधावी विद्यार्थियों को इनाम बांटे गए उनमें छठी कक्षा में प्रथम अंकिता, द्धितीय अंकिता कपूर, सातवीं कक्षा में प्रथम दिव्य ज्योति, द्धित्तीय दिव्या कुमारी, आठवीं कक्षा में प्रथम निकिता कपूर, द्वित्तीय श्वेता, नौवीं कक्षा में प्रथम चेतन कुमार द्वितीय यीषू कुमार, दसवीं कक्षा में प्रथम हितेश कुमार, द्वितीय अक्षिता को इनाम दिया गया। जबकि पाठशाला में उपस्थिति को लेकर जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनमें छठी कक्षा से गौरव, युगल कपूर, सातवीं कक्षा में अंकिता कपूर आठवीं कक्षा में निखिल नौवीं कक्षा भूपेंद्र कुमार दसवीं कक्षा में चेतन कुमार अंजलि कपूर जमा एक कक्षा में नेहा अंडर 14 खेलों में भाग लेने के लिए कृष, सोहिल तनिश कुमार गोपाल नीरज दिलीप विवेक अभिषेक प्रेम कुमार अंजलि श्वेता रेणुका पायल भुवनेश्वरी निकिता रजनी दिव्या अंकिता अंडर-19 खेलो में भाग लेने के लिए अंजलि श्वेता रेणुका पायल सुष्मिता सिमरन इंदु मनीषा आदि अनेकों मेधावी विद्यार्थियों को समारोह के दौरान इनाम बांटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App